स्वर्गीय बुद्धि परमेश्वर से प्राप्त होती हैं । सभोपदेशक 7:1-14
यह संदेश सभोपदेशक 7:1-14 पर आधारित है , जिसमें सुलैमान / उपदेशक कहता है कि जो स्वर्गीय बुद्धि है वह परमेश्वर से प्राप्त होती हैं । जिसे कोई मनुष्य नही दे सकता न ही हमें संसार दे सकता है उसे केवल परमेश्वर ही दे सकता है, इसलिए मनुष्य अपनी स्वंय की बुद्धि से कुछ नहीं कर सकता है जब तक परमेश्वर उसे बुद्धि न दे । आइये परमेश्वर कि इच्छा को जानने के लिए कि वह हमारे जीवन में अपनी बुद्धि को क्यों चाहता है कि हम उसकी बुद्धि के अनुसार अपने जीवन को व्यतीत करे ? इस संदेश को देखें